logo

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर, 22 अप्रैल। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत औचक कार्यवाहियां बढ़ाई जाएं, जिससे मिलावटखोरी पर प्रभावी अंकुश लग सके। उन्होंने मौसमी बीमारियों की स्थिति और दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जाना एवं कहा कि मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरुकता की गतिविधियां सतत रूप से आयोजित की जाएं। अस्पतालों में साफ-सफाई और कार्मिकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। वन विभाग की नर्सरियों में तैयार किए जा रहे पौधों की स्थिति के बारे में जाना और कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा पौधारोपण का प्लान तैयार करते हुए बरसात के दौरान अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। उन्होंने विभिन्न प्रगतिरत निर्माण कार्यों के बारे में जाना और कहा कि इनमें गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। अवैध खनन के विरूद्ध अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया और कहा कि खान विभाग के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रखे। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

2
590 views